Aries horoscope 2019,Mesh rashi 2019,मेष राशिफल 2019,मेष राशिफल,Mesh rashifal 2019,hindi rashifal 2019,horoscope 2019,Mesh Rashi 2019 Rashifal,Aries Horoscope 2019
मेष राशि के जातक 2019 में बेहतर भविष्य की उम्मीद कर सकते है आपका ये आपके पिछले साल से सुखद और मंगलकारी होगा ऐसा महाकाल स्वयं बता रहे है।
इस पोस्ट में मैं मेष राशि के जातको को उनके धन प्राप्ति के योग, नौकरी, विवाह और वैवाहिक जीवन तथा नई गाड़ी और मकान की स्थिति के बारे में चर्चा करेंगे मैं महाकाल के कहे अनुसार मेष राशि के जातको इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताऊंगा अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो मुझे कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे। और साथ ही साथ नई नई जानकारियों के लिए हमारा फेसबुक पेज जरूर लाइक करे महाकाल आपकी रक्षा करे हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय
धन प्राप्ति एवं व्यवसाय :-वर्ष के आरम्भ में ही मेष राशि के जातको के लिए शंख योग बन रहा है जो निश्चित ही एक अच्छी स्थिति को दर्शाता है इस योग के प्रभाव से आपको आपका रुका हुआ धन वापस मिलेगा तथा आगे भी धन आगमन की स्थिति भी बढ जाएगी। मेष राशि के जातको लिए मंगल और गुरु के राशि परिवर्तन से बन रहे राज योग की वजह से आपके जीवन में महापारिवर्तन को दर्शता है। ये स्थिति आपको चारो तरफ से एक सुनहरे कल का निर्माण करेगी।
लेकिन साथ ही साथ आपको 14 के आस पास बन रहे ग्रहण दोष के कारण आपके पैसे फसने के स्थिति भी बन रही है और साथ ही साथ किसी पे भी जरूरत से ज्यादा विश्वास आपको निराश कर सकता है सतर्क रहे। ५ फरवरी को बन रहे राजयोग आपको फिर से एक अच्छी स्थिति में ले आएगा खास कर ये साल जाते जाते आपको एक बड़ा उपहार देकर जायेगा। बस आपको अपना कर्म करते रहना है महाकाल आपकी रक्षा करेंगे।
नौकरी :-राजयोग की वजह से इस वर्ष आपको अवश्य ही पदोन्नति तथा बेरोजगार जातको को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे साथ ही साथ शंख योग की वजह से काम में खूब लगेगा जिसका परिणाम ये होगा की आपको अपने बड़े अभिकारी से खूब सराहना मिलेगी साथ ही साथआपका अर्थ पक्ष भी मजबूत होगा तथा आपको कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है 14 अप्रैल के बाद आपकी प्रसिद्धि में चार चाँद लग जायेगा आपकी लोग खूब प्रसंशा करेंगे।
बेरोजगारों के लिए ये साल महत्वपूर्ण होने वाला है इस साल आपको अच्छी ख़बर मिलेगी। मेष राशि के जातको को जुलाई माह में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी, ये माह थोड़ी अशांति में बीतेगा नौकरी पेशा लोगो को थोड़ी धैर्य की जरूरत है अक्टूबर से स्थिति फिर से आपके पक्ष में हो जाएगी। बेरोजगार जातको के लिए साल का प्रथम मध्य तथा अंतिम माह बहुत ही शुभ है।
विवाह एवं वैवाहिक जीवन :- इस वर्ष आपके परिवार में कोई दैविक, मांगलिक कार्य तथा कोई बड़ा पूजा अनुष्ठान अवश्य होगा। जिससे आपकी कीर्ति बढ़ेगी। जिन लोगो की शादी में कोई रुकावट कोई बाधा आ रही थी वो इस वर्ष ख़त्म होती नज़र आ रही है और इस साल जो जातक शादी के योग्य हो गए है उनकी शादी होती दिख रही है। शादी शुदा लोगो के लिए ये वर्ष बहुत ही अच्छा बीतेगा इस वर्ष जीवनसाथी एक दूसरे को ज्यादा समय देंगे और ज्यादा बेहतर एक दूसरे को समझ पाएंगे जिससे उनका वैवाहिक जीवन सुखद होगा।
6 मार्च के आस पास आपको थोड़ा सावधानी बरतनी चाहिए ये समय संयम रखने वाला है सूझ बुझ से काम ले ये समय आपको थोड़ा निराश कर सकता है 10 मई को आपकी स्थिति फिर से आपके अनुकूल हो जाएगी ये समय आपके सम्बन्धो को नई ऊंचाई पे ले जाएगा सम्बन्धो में प्रगाणता आएगी। 17 अक्टूबर के आस पास किसी भी बाहरी की सलाह से बचे ये आपकी ख़ुशी में खलल डाल सकता है।
गाड़ी और मकान :-इस वर्ष पांच महापुरुष योग के बनाने के कारण आपका नई गाड़ी या नये मकान का सपना साकार होने की पूरी संभावना है वो लोग अपने घर का निर्माण करना चाहते है उनके लिए 6 मार्च का समय अत्यंत मंगलकारी है। वही जो लोग नई गाड़ी लेने की सोच रहे है उनके लिए 23 जुलाई का समय शुभ है क्योकि यही वो समय है जब आपके लिए लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है जो की शुभ और मंगलकरी कार्यो में खर्च का योग भी होता है।
नोट :- ये सामान्य ज्योतिष आकलन से बनाया गया वार्षिक राशिफल है अतः इसमें बयाये गए बातो को अंतिम न माने सटीक जानकारी के लिए आप अपनी कुंडली किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्य को दिखा कर उचित सलाह व मार्गदर्शन ले। जय महाकाल हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय
डाउनलोड महाकाल वाणी मोबाइल ऐप्प Click Here
मेष राशि के जातक 2019 में बेहतर भविष्य की उम्मीद कर सकते है आपका ये आपके पिछले साल से सुखद और मंगलकारी होगा ऐसा महाकाल स्वयं बता रहे है।
इस पोस्ट में मैं मेष राशि के जातको को उनके धन प्राप्ति के योग, नौकरी, विवाह और वैवाहिक जीवन तथा नई गाड़ी और मकान की स्थिति के बारे में चर्चा करेंगे मैं महाकाल के कहे अनुसार मेष राशि के जातको इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताऊंगा अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो मुझे कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे। और साथ ही साथ नई नई जानकारियों के लिए हमारा फेसबुक पेज जरूर लाइक करे महाकाल आपकी रक्षा करे हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय
धन प्राप्ति एवं व्यवसाय :-वर्ष के आरम्भ में ही मेष राशि के जातको के लिए शंख योग बन रहा है जो निश्चित ही एक अच्छी स्थिति को दर्शाता है इस योग के प्रभाव से आपको आपका रुका हुआ धन वापस मिलेगा तथा आगे भी धन आगमन की स्थिति भी बढ जाएगी। मेष राशि के जातको लिए मंगल और गुरु के राशि परिवर्तन से बन रहे राज योग की वजह से आपके जीवन में महापारिवर्तन को दर्शता है। ये स्थिति आपको चारो तरफ से एक सुनहरे कल का निर्माण करेगी।
लेकिन साथ ही साथ आपको 14 के आस पास बन रहे ग्रहण दोष के कारण आपके पैसे फसने के स्थिति भी बन रही है और साथ ही साथ किसी पे भी जरूरत से ज्यादा विश्वास आपको निराश कर सकता है सतर्क रहे। ५ फरवरी को बन रहे राजयोग आपको फिर से एक अच्छी स्थिति में ले आएगा खास कर ये साल जाते जाते आपको एक बड़ा उपहार देकर जायेगा। बस आपको अपना कर्म करते रहना है महाकाल आपकी रक्षा करेंगे।
नौकरी :-राजयोग की वजह से इस वर्ष आपको अवश्य ही पदोन्नति तथा बेरोजगार जातको को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे साथ ही साथ शंख योग की वजह से काम में खूब लगेगा जिसका परिणाम ये होगा की आपको अपने बड़े अभिकारी से खूब सराहना मिलेगी साथ ही साथआपका अर्थ पक्ष भी मजबूत होगा तथा आपको कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है 14 अप्रैल के बाद आपकी प्रसिद्धि में चार चाँद लग जायेगा आपकी लोग खूब प्रसंशा करेंगे।
बेरोजगारों के लिए ये साल महत्वपूर्ण होने वाला है इस साल आपको अच्छी ख़बर मिलेगी। मेष राशि के जातको को जुलाई माह में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी, ये माह थोड़ी अशांति में बीतेगा नौकरी पेशा लोगो को थोड़ी धैर्य की जरूरत है अक्टूबर से स्थिति फिर से आपके पक्ष में हो जाएगी। बेरोजगार जातको के लिए साल का प्रथम मध्य तथा अंतिम माह बहुत ही शुभ है।
विवाह एवं वैवाहिक जीवन :- इस वर्ष आपके परिवार में कोई दैविक, मांगलिक कार्य तथा कोई बड़ा पूजा अनुष्ठान अवश्य होगा। जिससे आपकी कीर्ति बढ़ेगी। जिन लोगो की शादी में कोई रुकावट कोई बाधा आ रही थी वो इस वर्ष ख़त्म होती नज़र आ रही है और इस साल जो जातक शादी के योग्य हो गए है उनकी शादी होती दिख रही है। शादी शुदा लोगो के लिए ये वर्ष बहुत ही अच्छा बीतेगा इस वर्ष जीवनसाथी एक दूसरे को ज्यादा समय देंगे और ज्यादा बेहतर एक दूसरे को समझ पाएंगे जिससे उनका वैवाहिक जीवन सुखद होगा।
6 मार्च के आस पास आपको थोड़ा सावधानी बरतनी चाहिए ये समय संयम रखने वाला है सूझ बुझ से काम ले ये समय आपको थोड़ा निराश कर सकता है 10 मई को आपकी स्थिति फिर से आपके अनुकूल हो जाएगी ये समय आपके सम्बन्धो को नई ऊंचाई पे ले जाएगा सम्बन्धो में प्रगाणता आएगी। 17 अक्टूबर के आस पास किसी भी बाहरी की सलाह से बचे ये आपकी ख़ुशी में खलल डाल सकता है।
गाड़ी और मकान :-इस वर्ष पांच महापुरुष योग के बनाने के कारण आपका नई गाड़ी या नये मकान का सपना साकार होने की पूरी संभावना है वो लोग अपने घर का निर्माण करना चाहते है उनके लिए 6 मार्च का समय अत्यंत मंगलकारी है। वही जो लोग नई गाड़ी लेने की सोच रहे है उनके लिए 23 जुलाई का समय शुभ है क्योकि यही वो समय है जब आपके लिए लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है जो की शुभ और मंगलकरी कार्यो में खर्च का योग भी होता है।
नोट :- ये सामान्य ज्योतिष आकलन से बनाया गया वार्षिक राशिफल है अतः इसमें बयाये गए बातो को अंतिम न माने सटीक जानकारी के लिए आप अपनी कुंडली किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्य को दिखा कर उचित सलाह व मार्गदर्शन ले। जय महाकाल हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय
डाउनलोड महाकाल वाणी मोबाइल ऐप्प Click Here
No comments:
Post a Comment