ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग कथा हिंदी में Omkareshwar jyotirlinga history and story in hindi - Mahakal Vaani a simple steps to achieve happiness according to lord shiva.

ॐ नमः शिवाय

Sunday, 25 November 2018

ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग कथा हिंदी में Omkareshwar jyotirlinga history and story in hindi

Omkareshwar jyotirlinga history and story in hindi, jyotirlinga in maharashtra,mallikarjuna jyotirlinga,12 jyotirlinga mantra,jyotirlinga story,12 jyotirlinga images,jyotirlinga temples list

Mahakaleshwar jyotirlinga history and story in hindi, jyotirlinga in maharashtra,mallikarjuna jyotirlinga,12 jyotirlinga mantra,jyotirlinga story,12 jyotirlinga images,jyotirlinga temples list

ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की कथा

ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के स्थापना की कथा यह ज्योतिर्लिंग शिवपुरी नामक स्थान पर स्थित है ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दो स्वरूपों में ओम्कारेश्वर और अमलेश्वर यह ज्योतिर्लिंग इस तीर्थ में कैसे प्रकट हुई तथा इसकी स्थापना कैसे हुई हम आपको बताएंगे इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से शिव पुराण के कोटि रुद्र संहिता के 18 अध्याय में इसका वर्णन मिलता है एक बार देव ऋषि नारद घूमते हुए विंध्य पर्वत पर पहुंच गए विंध्य ने बड़े आदर के साथ उनका स्वागत किया और कहा कि मैं सर्वगुण संपन्न हूं मेरे पास हर प्रकार की संपदा है किसी वस्तु की कमी नहीं है इस प्रकार की भावना मन में लिए विंध्याचल नारद मुनि के समक्ष खड़े हो गए अहंकार नाशक श्री नारद जी विंध्याचल की अभिमान से भरी बातें सुनकर लंबी सांस खींचते हुए चुपचाप खड़े रहे विंध्य पर्वत ने पूछा आपको मेरे पास कौन सी कमी दिखाई दी आपने किस कमी को देखकर लंबी साथ खींची नारद जी ने विंध्याचल को बताया कि तुम्हारे पास सब कुछ है सुमेरु पर्वत बहुत ऊंचा है उस पर्वत का विभाग देवताओं के लोको तक पहुंचा हुआ है मुझे लगता है तुम्हारे शिखर के भाग वहां तक कभी नहीं पहुंच पाएंगे यह कहकर नारद जी वहां से चले गए नारद जी की बात सुनकर विंध्याचल को बहुत पछतावा हुआ वह दुखी होकर मन ही मन शोक करने लगा भगवान शिव की आराधना करने का निश्चय किया जहां पर साक्षात ओमकार विद्यमान है स्थान पर पहुंचकर उसने प्रसंता और प्रेम पूर्वक क्योंकि पार्थिव मूर्ति बनाई और 6 महीने तक लगातार उसका पूजन किया उसकी कठोर तपस्या को देख कर भगवान शिव ने प्रसन्न होकर विंध्याचल को अपने दिव्य स्वरूप के दर्शन कराएं और बोले बिन मैं तुमसे बहुत प्रसन्न हूं मैं अपने भक्तों को उनका मनचाहा वर प्रदान करता हूं इसलिए तुम वर मांगो दिल ने कहा तब दिल ने कहा भगवान अगर आप पसंद है तो मुझे वह अभीष्ट बुद्धि प्रदान करें जो अपने कार्यों को सिद्ध करने वाले हो विंध्य पर्वत की याचना को पूरा करते हुए भगवान शिव ने कहा कि पर्वतराज मैं तुम्हें वह उत्तम हुआ प्रदान करता हूं तुम जिस प्रकार का काम करना चाहो कर सकते हो जब भगवान शिव ने बिंदु को उत्तम वर दे दिया उसी समय कुछ देवगढ़ तथा ऋषि गढ़वी वहां आ गए उन्होंने भी भगवान शंकर की विधिवत पूजा की और उनकी स्तुति करने के बाद उनसे कहा आप हमेशा के लिए यहां स्थिर होकर निवास करें देवताओं की बात से भगवान शिव को बड़ी प्रसन्नता हुई लोक कल्याण करने वाले भगवान शिव ने उस ऋषि हो तथा देवताओं की बात को प्रसन्नता पूर्वक स्वीकार कर लिया वहां स्थित ओमकार लिंग 2 रूपों में विभक्त हो गया प्रणाम के अंतर्गत जो सदाशिव दमाद हुए उन्हें ओमकारेश्वर अर्थात ओमकार नाम से जाना जाता है इसी प्रकार पार्थिव मूर्ति में जो ज्योति प्रतिष्ठित हुई थी वह परमेश्वर लिंग के नाम से विख्यात हुई रामेश्वर लिंग को अमलेश्वर लिंग भी कहा जाता है।

                                                            ॐ हर हर महादेव जय महाकाल ॐ
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग कथा Click here
मलिकार्जुन ज्योतिर्लिंग कथा Click here
महाकाल ज्योतिर्लिंग कथा  Click here
ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग कथा  Click here
केदारनाथ ज्योतिर्लिंग कथा  Click here
भीम शंकर ज्योतिर्लिंग कथा   Click here
काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग कथा Click here
त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग कथा   Click here
वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग कथा Click here
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग कथा Click here
डाउनलोड महाकाल वाणी मोबाइल ऐप्प Click Here 

No comments:

Post a Comment